Breaking News

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक अग्रिम चौकी पर अकारण गोलीबारी के लिए बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कराया विरोध दर्ज

जम्मू, । बीएसएफ ने बीते बुधवार को आरएस पुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक अग्रिम चौकी पर अकारण गोलीबारी के लिए गुरुवार को पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार को सुचेतगढ़ में सीमा चौकी ऑक्ट्रोई पर दोनों पक्षों के बीच लगभग आधे घंटे तक फ्लैग मीटिंग हुई।

अधिकारियों ने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में समाप्त हुई और दोनों पक्ष अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमत हुए।

उल्लेखनीय है कि बुधवार शाम को पाकिस्तान रेंजर्स ने आरएस पुरा सेक्टर के मकवाल में बीएसएफ चौकी पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था जिसके बाद भारतीय पक्ष की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई थी। यह गोलीबारी करीब आधे घंटे तक चली थी। इस गोलीबारी में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ था।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.