लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक विज्ञापन को लेकर इन दिनों लोगों की आलोचना का शिकार हो रहे हैं। विज्ञापन तैयार करने वालों की गलती का लाभ उठाते हुए विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विज्ञापन को लेकर ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने लिखा अभी तक तो सपा की सरकार के कामों को ही उप्र की भाजपा सरकार अपना बता-बता के झूठा प्रचार कर रही थी, पर अब तो झूठ हद पार कर गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार कोलकाता की तस्वीर को अपने विकास की तस्वीर बता रही है। भाजपा को ‘झूठे प्रचार की ट्रेनिंग का अंतरराष्ट्रीय संस्थान’ खोल लेना चाहिए। सीएम योगी का एक ट्रांसफॉर्मिंग उत्तर प्रदेश नामक विज्ञापन जारी हुआ है। विज्ञापन में लगाई तस्वीरें कलकत्ता की बताई जा रही हैं। जिसके चलते टीएमसी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया है कि सीएम योगी ने अपने विज्ञापन में बंगाल के विकास की तस्वीर का इस्तेमाल किया है।