Monday, March 27, 2023

अजय देवगन लेंगे पाकिस्तानी आतंकियों से लोहा?

-रो‎हित कर रहे ‘सिंघम 3’ बनाने की तैयारी
मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अब अजय देवगन के साथ ‘सिंघम 3’ बनाने की तैयारी कर ली है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और इसकी रिलीज डेट भी तय कर ली गई है। अगर सब कुछ ठीक होता है तो फिल्म को 2023 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जा सकता है।
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फिल्म में इस बार सिंघम की भिडंत पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से होने वाली है। फिल्म कश्मीर में भी शूट की जाएगी। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग दिल्ली में भी की जाएगी। कहा जा रहा है कि अगले साल सितंबर या अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। जल्द ही इस रोहित शेट्टी ‘सिंघम 3’ की ऑफिशल घोषणा कर देंगे। ‘सिंघम 3’ में ‘सूर्यवंशी’ की तरह ही अक्षय कुमार और रणवीर सिंह मेहमान भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘सिंघम 3’ की शूटिंग से पहले रोहित को अपनी कॉमिडी फिल्म ‘सर्कस’ पूरी करनी है जिसमें रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आएंगे। बता दें कि रोहित शेट्टी इससे पहले 2 पार्ट में सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी का डायरेक्शन कर चुके हैं। यह इस कड़ी की पांचली फिल्म होगी। बता दे कि रो‎हित के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रिलीज हो चुकी है और इसे ‘सिंघम’ और ‘सिंबा’ की तरह खूब पसंद किया जा रहा है।

Ads code goes here
spot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें