नई दिल्ली । आखिरकार यूपी पुलिस ने मंत्री अजय मिश्रा के घर के बाहर उनके बेटे से पूछताछ का नोटिस चिपका दिया है। ‘लखीमपुर कांड के आरोपी आशीष मिश्रा हाजिर हो।’ उन्हें समन भी जारी किया गया है। मंत्री अजय मिश्रा के घर पर यह नोटिस लगा है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को अब पुलिस ने पूछताछ के शुक्रवार सुबह 10 बजे बुलाया है। यह पहली बार है जब पुलिस आशीष मिश्रा से पूछताछ करेगी। इस मामले में पुलिस की अब तक की निष्क्रियता के चलते विपक्ष ने पुलिस ने हाईप्रोफाइल आरोपी को ‘संरक्षण देने’ का आरोप लगाया था। यूपी पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में आशीष मिश्रा को हत्या और लापरवाही का आरोपी बनाया गया है। हालांकि अधिकारियों ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है।
वैसे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष ने तमाम आरोपों से इनकार किया है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने मंगलवार को स्वीकार किया था कि लखीमपुर खीरी में जिस कार ने किसानों को कुचला था वह उनकी थी लेकिन वे या उनका बेटा (आशीष मिश्रा) घटना के समय मौजूद नहीं थे। लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।