मीरजापुर, लोक सभा चुनाव-2024 को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निंरजन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों के साथ बिंदुवार तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित विभाग के रेगुलर स्टाॅफ व संविदा स्टाॅफ सहित प्रत्येक की सूची एनआईसी को उपलब्ध करा दें। यदि किसी का नाम छोड़ा जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन में लगाए जाने वाले कार्मिकों के सम्बन्ध में समीक्षा कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समस्त मतदेय स्थलों के सापेक्ष लगाई जाने वाली कार्मिकों की संख्या तथा कुल कार्मिकों की संख्या उपलब्ध कराई जाए। सभी कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिलाये जाने की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ली जाए। कहा कि छह मास्टर ट्रेनर अधिकारियों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित कराएं ताकि ट्रेनिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। कक्षवार टीम बनाकर पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम मशीन चलाकर प्रशिक्षित किया जाए। माईक्रो आब्जर्वर फ्लाइंग स्काट, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा ली जाए।
स्वीप कार्यक्रम बढ़ाएंगी मतदान प्रतिशत, लाएगी जागरूकता
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके तहत साइकिल एवं बाइक रैली, दिव्यांग बंधुओं की व्हील चेयर रैली, चुनाव पाठशाला का आयोजन, पेटिंग, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, जनपद के लोकप्रिय गायक व गायिकाओं के मतदान के प्रति संदेश गीत की रिकार्डिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं करते हुए अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत लोगों में जागरूकता लाई जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं के अलावा महिलाओं की भी वोटिंग में अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
मतदान केंद्र पर जाने के लिए तैयार करें रूट चार्ट
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिसकार्मिकों की संख्या, उनके लिए भारी एवं हल्के वाहन, यातायात व्यवस्था, बाहर से आने वाली फोर्स के रूकने की व्यवस्था एवं रूकने के स्थान पर समुचित पेयजल, शौचालय प्रकाश आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्हाेंने कहा कि पोलिंग पार्टियां जिन मतदान केंद्रों पर जाएं, उसके लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिन पोलिंग सेंटरों पर भारी वाहन मतदान केंद्र तक न पहुंच पाएं, वहां हल्के वाहनों से कार्मिकाें को भेजा जाए।
मतदान केंद्रों पर हो मूलभूत सुविधा
उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें कि सभी मतदान, मतदेय केंद्रों पर फर्नीचर, खिड़की, दरवाजे, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था उपलब्ध है। यदि कहीं कोई भी वस्तु उपलब्ध न पाई जाए तो तत्काल वहां पर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।