अमेठी में खुदकुशी करने वाली महिला उप-निरीक्षक रश्मि यादव के घर पहुंचे अखिलेश

0
38
यूपी
यूपी


लखनऊ । रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गोसाईगंज के मलौली गांव स्थित रश्मि यादव के घर पहुंचे। उप-निरीक्षक के रूप में अमेठी में तैनात रश्मि यादव ने कुछ दिन पहले ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने विभागीय प्रताड़ना से परेशान हो कर आत्महत्या की है। अखिलेश यादव ने कहा कि वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। रश्मि की मौत के लिए दोषी लोगों को सजा दिलाने की मांग की जाएगी।

अखिलेश ने रश्मि के पिता अधिवक्ता मुन्नालाल यादव, मां, बहनों व भाई से बात की। उन्होंने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की जाएगी। परिजनों ने अखिलेश को बताया कि रश्मि आत्महत्या नहीं कर सकती। वह कुछ देर पहले तक ड्यूटी पर थी। ऐसे में अचानक से आत्महत्या क्यों करेगी। अखिलेश ने कहा कि पीडि़त परिवार से मुलाकात के बाद उन्हें जानकारी मिली है कि रश्मि काफी मेहनती थी, उसने कई परीक्षाएं पास कर नौकरी हासिल की थी। वह ऐसा कैसे करेगी। उन्होंने कहा कि महिला उप निरीक्षक को प्रताडि़त किया गया, उसे गाली दी गई और उसको जाति से संबोधित करके परेशान किया गया।

Ads code goes here


उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधा। बोले, सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार और अस्पतालों में अव्यवस्था की बात कह रहे हैं। मंत्रियों को मुख्यमंत्री से मिलकर सारी बात बतानी चाहिए। अखिलेश यादव के साथ सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक अंबरीष पुष्कर, जिलाध्यक्ष जयंत, बृजेश यादव, आशिक अली, महिला सभा की मोहनलालगंज विधानसभा प्रभारी अर्चना रावत, अकरम, राम समुझ रावत, सीएल वर्मा समेत पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।उधर, अमेठी के मोहनगंज थाने पर तैनात महिला चौकी प्रभारी रश्मि यादव के आत्महत्या के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस अधिकारी इसकी वजह तलाश पाने में नाकाम रहे हैं।


महिला दारोगा के आत्महत्या के बाद फोरेंसिक टीम समेत पुलिस अधीक्षक दिनेश सिं‍ह ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए उनके मोबाइल फोन व तमाम जरूरी चीजें कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन अधिकारी अब तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंचे हैं, जो महकमें के लिए शर्मशार करने वाला है। वहीं पिता ने साजिशन हत्या का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here