Sunday, April 2, 2023

अलग हुए क्रिकेटर धवन और आयशा


क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के बीच तलाक हो गया है। इन दोनो की शादी को आठ साल हुए थे। धवन की पत्नी आयशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में दोनो के अलग होने की घोषणा की। आयशा ने कहा, जब पहली बार तलाक हुआ था तो मैं डरी हुई थी। मुझे लगा कि मैं असफल हो गई थी और उस समय काफी गलत कर रही थी।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज धवन और आयशा की शादी साल 2012 में हुई थी। इन दोनों का एक बेटा जोरावर भी है। आयशा की पहली शादी से भी दो बेटियां हैं। आयशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, दो बार तलाक होने तक मुझे लगता था कि तलाक एक खराब शब्द है। यह मजेदार है कि कैसे शब्दों के शक्तिशाली मायने और जुड़ाव होते हैं। मैंने एक तलाकशुदा के रूप में स्वयं यह महसूस किया है। जब पहली बार तलाक हुआ था तो मैं डरी हुई थी। मुझे लगा कि मैं नाकाम हो गई थी और उस समय काफी गलत कर रही थी।
उन्होंने लिखा, मुझे लगा कि मैं स्वार्थी हूं और सबको नीचा दिखा दिया। मुझे लग रहा था कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं।

Ads code goes here

अपनी बच्चियों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया। तलाक मेरे लिए इतना बेकार शब्द था। उन्होंने आगे लिखा कि अब आप कल्पना कर सकते हैं कि मुझे इससे दूसरी बार गुजरना पड़ रहा और ऐसे में मेरी मानसिक हालत कैसी होगी। एक बार तलाक होने की वजह से मेरा बहुत कुछ दांव पर लगा था और मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब दूसरी शादी भी टूट गई तो यह सचमुच डरावना है पहले से कहीं ज्यादा।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें