अस्पताल के कोविड वार्ड में पूरे रीति रिवाज से होगी दुर्गा पूजा

0
31


-यहां मरीज आरती, पुष्पांजलि और शांतिर जोल व सभी अनुष्ठान कर सकेंगे
कोलकाता। आज कलश स्थापना के साथ ही दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई है। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का असली रंग कोलकाता में दिखता है। लेकिन इस बार यहां एक बार फिर कोरोना के चलते पूजा समारोह पर पांबदियां लगा दी गई है। अब भी कोरोना के सैकड़ों मरीज़ कोलकाता के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। ऐसे में इन मरीज़ों के लिए दुर्गा पूजा में खास इंतज़ाम किए गए हैं। कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल के कोविड वार्ड में पूरे रीति रिवाज से पूजा होगी, जिससे कि ये मरीज़ इस खास मौके को मिस न कर सके। दक्षिण कोलकाता में डायमंड हार्बर रोड पर नारायण मेमोरियल अस्पताल अपने मरीजों के लिए दुर्गा पूजा की व्यवस्था करेगा। अस्पताल के वार्ड में पूजा के लिए एक कोने को खाली कर दिया गया है। यहां मरीज ‘आरती’, ‘पुष्पांजलि’ और ‘शांतिर जोल’ सहित सभी अनुष्ठान कर सकेंगे।


पुजारी पूजा करेंगे और आशीर्वाद देने के लिए सभी बिस्तरों पर जाएंगे। वो न केवल कोविड रोगियों बल्कि अन्य लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करेंगे। अस्पताल मरीज़ों की तबीयत को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक पूजा थाली भी परोसेगा। मरीज़ पूजा के दौरान क्या खाना खाएंगे इसके लिए डायटीशियन डाइट चार्ट तैयार कर रहे हैं। नारायण मेमोरियल हॉस्पिटल की सीईओ सुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा, ‘कोरोना के चलते त्योहार इस साल कई लोगों के लिए समान्य नहीं होगा। इसलिए, हमने पूजा के साथ-साथ उनके आहार को ध्यान में रखते हुए मरीज़ों के लिए विशेष पूजा थाली की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। हम उन्हें बंगाली, चीनी और कॉन्टिनेंटल फूड देंगे।’ श्रद्धालुओं को आवश्यक रूप से मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here