मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को आईपीएल में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से खेलेगी। इस मैच में दोनो ही टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की संभावनाएं हैं। इस मैच में दोनो ही टीमों के प्रमुख बल्लेबाज बल्लेबाज केन विलियमसन और विराट कोहली बड़ी पारी खेलकर अपने आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे। यह दोनो ही इस सत्र में अब तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाये हैं।
इसलिए इस मैच में अब यह दोनो अधिक से अधिक रन बनाकर अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाना चाहेंगे। कोहली ने इस सत्र में अब तक केवल एक अर्धशतक लगा है। पिछले मैच में वह सीएसके के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाये थे। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स के कप्तान विलियमसन भी अच्छी शुरुआत के बाद भी अब तक बड़ी पारियां नहीं खेल पाये हैं। सनराइजर्स को अपने पिछले तीन मैच में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इससे जहां उसका मनोबल गिरा है। वहीं वह अंकतालिका में भी छठे स्थान पर खिसक गयी है।
अपने प्रमुख स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ओर तेज गेंदबाज टी नटराजन के चोटिल होने से भी सनराइजर्स की मुश्किलें बढ़ी हैं। यह दोनों ही इससे पहले हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नहीं खेल पाये थे। टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी दिल्ली के खिलाफ अपनी रफ्तार का लाभ नहीं उठा पाये। कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने उमरान के खिलाफ जमकर रन बनाये। वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा से सनराइजर्स को अच्छी शुरुआत मिलती रही है पर उन्हें बड़ी पारी भी खेलनी होगी। कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल को भी अपनी ओर से योगदान देना होगा। निकोलस पूरन पिछले कुछ समय से अच्छे रन बना रहे हैं और टीम को उनसे इस मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
आरसीबी के पास बल्लेबाजी में कप्तान फाफ डु प्लेसी ओर विराट कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाज में उसके पास जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और वानिंदु हसरंगा जैसे गेंदबाज हैं जिनका सामना करना सनराइजर्स के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
सनराइजर्स हैदराबाद:
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को यानसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
फाफ डुप्लेसी (कप्तान) , ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।