गाजीपुर । जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चक अब्दुलवाहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि चक अब्दुलवाहा गांव में बारिश हो रही है।
मंगलवार देर शाम बारिश से बचने के लिए रामायण बिंद, गोविंद, बाबूलाल और देवशरण एक जगह पर रुक गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली उन पर गिर गई जिससे रामायण और गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाबूलाल और देवशरण झुलस गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।