आजमगढ । जिले की पुलिस ने अर्न्तजनपदीय शातिर लुटेरो को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त रामकृपाल सिंह पुत्र आद्या प्रसाद सिंह अम्बेडकरनगर जिले के जैतपुर के अंगराघार का रहने वाला है। पुलिस को इस शातिर लुटेरे की काफी दिनों से तलाश थी।
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत आज मुठभेड़ में इस लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। लुटेरे के कब्जे से लूट की बाइक, तमंचा व आठ हजार रूपया भी बरामद हुआ है।
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अहिरौला थाना क्षेत्र में हुई गैंस एजेंसी की लूट की घटना में अभियुक्त शामिल था। तभी से अभियुक्त की पुलिस तलाश कर रही थी। अहिरौला थाने के इंस्पेक्टर को सूचना मिली की शातिर लुटेरा इस क्षेत्र में आया है तो चेकिंग के दौरान आरोपी को रोकने का प्रयास किया। पर आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कंट्रोल फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लगातार पूछताछ जारी है। आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम भी बरामद हुई है। पुलिस मुटभेड़ में गिरफ्तार आरोपी के ऊपर 28 मुकदमें दर्ज हैं। इन मुकदमों में आजमगढ़ जिले में 15 तो अम्बेडकरनगर में 13, हत्या, हत्या का प्रयास, षडयंत्र सहित गंभीर मामले में मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी की पुलिस को तलाश थी।