आजमगढ़ । जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दामा निवासी जितेश सिंह धरनीपुर रानीपुर में जनसेवा केन्द्र चलाते हैं। बाइक सवार बदमाशों ने जनसेवा केन्द्र संचालक को तमंचा दिखाकर डेढ़ लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने जीतेश सिंह उर्फ छोटू से पैसा लूटने के साथ लैपटॉप, फिंगर प्रिंट व मोबाइल भी छीन लिया। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने मेंहनगर थाने को दी।
जिसके बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई। पुलिस को कुछ देर बाद लूट में प्रयुक्त बाइक मिल गई है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब गोसाई बाजार में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकाल कर आ रहा था। तो बाइक सवार बदमाशों ने पीछा किया। हमारी बाइक के टायर में गोली मार दी। गोली लगते ही टायर पंचर हो गया।
पल्सर सवार बदमाशों ने जब तक जीतेश कुछ समझ पाते तब तक कनपटी पर तमंचा सटा कर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने 112 पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की।