लखनऊ । प्रदेश सरकार ने आठ वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इस उलटफेर में आईजी से एडीजी पद पर प्रोन्नत हुए एसटीएफ चीफ अमिताभ यश और नवनीत सिकेरा को उनके विभाग में ही तैनाती दी गई है। वहीं, एडीजी विजय प्रकाश को फायर सर्विस में तैनाती दी गई है।
इसके अलावा विजय कुमार यादव को डीआईजी से आईजी पद पर प्रमोशन होने पर अभियोजन शाखा लखनऊ में तैनाती दी गई है। हीरालाल आईपीएस को डीआईजी से आईजी पद पर प्रमोशन होने पर आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में तैनाती दी गई है। आईपीएस शिव शंकर सिंह डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत होने पर पीटीसी मुरादाबाद बनाया गया है।
आईपीएस रविशंकर छवि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से डीआईजी पद पर प्रोन्नत होने पर 1090 महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश की शाखा में ही तैनाती दी गई है। जबकि प्रतिभा अंबेडकर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से डीआईजी पद पर प्रोन्नत होने पर तनिक सेवाएं उत्तर प्रदेश में ही तैनाती दी गई है।