Friday, March 24, 2023

आतंकियों के लिए आज भी है जन्नत है पाक, संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पड़ोसी को फिर दिखाया आइना : प्रतीक माथुर

न्‍यूयॉर्क। संयुक्‍त राष्‍ट्र महसभा (यूएनजीए) में भारत ने एक बार फिर पाकिस्‍तान को उसकी हकीकत से वाकिफ कराया। भारत ने कहा पाकिस्‍तान आज भी आतंकियो के लिए सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है। भारतीय काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा पाकिस्‍तानी प्रतिनिधिदल ने कई ऐसे मौकों का जिक्र किया है, जिसमें भारत ने राइट टू रिप्‍लाई के तहत उसे जवाब दिया है। प्रतीक माथुर ने कहा कि पाकिस्‍तान वह देश है जिसने हमेशा ही आतंकियों को सुरक्षित पनाह दी है।

माथुर की यह टिप्‍पणी विदेश मंत्री एस जयशंकर की तरफ से आतंकवाद पर दिए गए बयान के बाद आई। जयशंकर ने कहा था कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच मूलभूत असहमति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक देश जिसका मूल उद्योग ही आतंकवाद है, कभी भी समृद्धशाली नहीं हो सकता।

Ads code goes here

प्रतीक माथुर ने कहा कि दो दिनों तक विचार विमर्श करने के बाद हर यूएन सदस्‍य जो यहां मौजूद है, उसने तय किया है कि शांति का रास्‍ता सिर्फ तभी संभव है, जब अंसतोष और असहमति का हल तलाश जाए। उन्‍होंने पाकिस्तान के अनावश्यक उकसावे को अफसोसजनक बताया।

प्रतीक माथुर के शब्‍दों में मैं इस मंच से यही कहूंगा कि भारत ने इस बार पाकिस्‍तान के उकसावे का जवाब नहीं देने का फैसला किया है। हमारी सलाह पाकिस्‍तानी प्रतिनिधिदल को बस इतनी ही है कि जिस तरह से हमने राइट टू रिप्‍लाई का प्रयोग पहले किया है, वह भी इसका प्रयोग कर सकता है।

साल 2021-2022 में संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने उन आतंकियों को प्राथमिकता के तौर पर रखा था, जिनके पाकिस्‍तान के साथ संबंध है। भारत ने 1267 के तहत साल 2022 में लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्‍दुल रहमान मक्‍की, जैश-ए-मोहम्‍मद के अब्‍दुल रुऊफ असगर, लश्‍कर के साजिद मीर, शाहिद महमूस और ताल्‍हा सईद को आतंकियों की लिस्‍ट में शामिल कराया था।

spot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें