नई दिल्ली । आयकर विभाग ने 8.09.2021 को पूरे पंजाब और हरियाणा के कई परिसरों को कवर करते हुए तीन प्रमुख कमीशन एजेंट समूहों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। ये समूह कमीशन एजेंटों के व्यवसाय के अतिरिक्त स्टील रोलिंग मिल, कोल्ड स्टोरेज, जनरल मिल्स, आभूषण की दुकान, पोल्ट्री, चावल मिलों, तेल मिलों, आटा मिल के व्यवसायों से भी जुड़े हैं।
तलाशी कार्रवाई से यह भी पता चला कि ये समूह अपनी व्यवसाय प्राप्तियों को छुपा रहे हैं और व्यय को बढ़ा-चढ़ा कर प्रदर्शित कर रहे हैं। वे नकदी में प्राप्त तथा भुगतान की गई राशियों का भी कोई हिसाब नहीं रखते। इसके अतिरिक्त, नकदी तरीके से अचल संपत्तियों के भुगतान से संबंधित कुछ दस्तावेज भी प्राप्त और जब्त किए गए हैं। एक समूह में ऐसा पाया गया है कि फलों की खरीद तुड़ाई की अवधि के दौरान कम लागत पर की गई है जबकि बिक्री कोल्ड स्टोरेज में वस्तुओं को भंडारित करने के बाद बहुत ऊंची कीमत पर की गई है। अन्य समूहों में भी इसी तरह काम करने के तौर तरीके पाए गए हैं।