आजमगढ़ (ईएमएस) जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी नेशनिवार को जीयनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण दौरान नाराज हो गए, हालांकि डीएम की नाराजगी में केंद्र में ब्यापै गन्दगी को लेकर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली जब डीएम गन्दगी को हटाने के लिए उन्हें 10 दिन का समय दे दिया।
बिभागीय सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी शनिवार को सामुदायिक केंद्र के औचक निरीक्षण में थे इसी दौरान उन्हें केंद्र में ब्याप्त गंदगियों पर उनकी नजर पड़ गई। फिर क्या गन्दगी देखकर डीएम ने नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिया कि अगले 10 दिन के अन्दर परिसर की अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। उन्होने एमआईआईसी को निर्देश दिया कि परिसर के अन्दर ही रहना सुनिश्चित करे
जिलाधिकारी ने सामु0स्वा0के0 परिसर भ्रमण के दौरान खाली पड़ी जमीन पर एसएचजी द्वारा सब्जी उगाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि परिसर के पीछे खाली पड़ी जमीन पर एक अस्थायी गौशाला का निर्माण करें।
उन्होने कहा कि यहां पर जितने भी चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी रहते हैं, वे सभी एक-एक गाय को गोद लेकर उसके रख-रखाव, चारा, पानी भूसा आदि की जिम्मेदारी उठायें। उन्होने कहा कि गाय के गोबर से एसएचजी समूह सब्जी का उत्पादन करें। भ्रमण के दौरान ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे