इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीब पर भड़के विराट

0
73


लंदन । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिच से छेड़छाड़ के कारण इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद पर भड़क गये। भारतीय टीम पहली पारी में 191 रनों पर ही आउट हो गयी थी जिसके बाद इंग्लैंड की ओर से रॉरी बर्न्स और हसीब बल्लेबाजी के लिए उतरे। बल्लेबाजी के दौरान हमीद ने पिच से ही ‘छेड़छाड़’ कर दी। हमीद ने अपने जूतों से पिच को रगड़ा, जिससे कोहली को अंपायर से बात करनी पड़ी। आईसीसी के नियमों के मुताबिक कोई भी बल्लेबाज क्रीज से 5 फीट दूरी के बाद मार्क नहीं बना सकता। क्रीज के बाद 5 फीट दूरी के बाद डेंजर एरिया आ जाता है. जहां बल्लेबाजों के दौड़ने पर भी रोक होती है।
डेंजर एरिया में हीअधिकतर समय गेंदबाज अपनी गेंदों को बाउंस कराते हैं। हसीब इसी जगह को पैर से कुरेदते हुए वहां मार्क बनाने में जुटे थे जो कोहली को पसंद नहीं आया। कोहली ने इसकी शिकायत अंपायर से भी की। आईसीसी के नियम के मुताबिक पिच से छेड़छाड़ करने पर अंपायर पहली बार बल्लेबाज को चेतावनी देते हैं। वहीं दूसरी बार गलती दोहराने पर बल्लेबाज के 5 रन काट लिए जाते हैं।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here