ओवल । भारतीय टीम के गेंदबाजों ने यहां मेजबान इंग्लैंड के साथ चौथे क्रिकेट टेस्ट में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम के बल्लेबाज जहां विफल रहे ओर पूरी टीम केवल 191 रन ही बना सकी। वहीं गेंदबाजों ने इस मैच में भारतीय टीम को बनाये रखा है। मेजबान टीम इंग्लैंड ने पहली पारी में 53 रनों के अंदर ही 3 विकेट खो दिया हैं। कप्तान जो रूट भी पेवेलियन लौट गये हैं। इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 55 का है. यह इंग्लैंड में खेली गई अब तक की सभी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ है।
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इस सीरीज में हर 55.4 गेंद पर एक विकेट लिया है। यह इंग्लैंड में 89 साल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं तीन से कम रन दिये हैं। गेंदबाज अब तक 27 की औसत से 52 विकेट ले चुके हैं।
इस सीरीज से पहले भारतीय गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 1986 में सबसे शानदार रहा था। तब गेंदबाजों ने 57.2 की स्ट्राइक रेट से 58 विकेट लिए थे। औसत 22 का और इकोनॉमी 2.33 की रही थी। तब टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। हालांकि टीम 2007 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है और अंतिम तीनों सीरीज में उसे हार मिली है। 2018 में इंग्लैंड में अंतिम बार खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम को 1-4 से करारी हार मिली थी। इस दौरान भी विराट कोहली ही कप्तान थे। इंग्लैंड में दोनों देशों के बीच खेली जा रही यह 19वीं टेस्ट सीरीज है पर टीम इंडिया के गेंदबाज सिर्फ 7वीं बार 50 से अधिक विकेट ले सके हैं। सबसे अधिक 82 विकेट 2018 में गेंदबाजों ने लिए थे हालांकि टीम सीरीज हार गई थी।