यरुशलम। देश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य इजराइल के अति-रूढ़िवादी यहूदी शहर एलाद में हुए हिंसक हमले में तीन लोगों की मौत और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बचाव दल ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अभी तक यह पुष्टि नहीं कर सकी हैं, कि पीड़ितों को चाकू मारा गया या गोली मारी गई। अन्य परिस्थितियों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया हमलावर को गोली मार दी गई है। शहर की नगर पालिका ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।