इस्लामाबाद । पाकिस्तान में इनदिनों सत्ता को लेकर घमासान मचा हुआ है। इमरान खान के निर्देश पर पाकिस्तान की संसद भंग कर दी गई। इसके बाद विपक्ष मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया जहां मामले की सुनवाई चल रही है। इसी बीच पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं ने इमरान खान और उनकी पत्नी पर बड़ा आरोप लगाया है।
इमरान की पत्नी की दोस्त फराह खान पर पकिस्तान के विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि वहां 90 हजार डॉलर (करीब 1 करोड़ 67 लाख पाकिस्तानी रुपये) लेकर पाकिस्तान से भाग गईं हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता रोमिना खुर्शीद आलम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बुशरा की फ्रंटवुमन फराह खान भाग गईं। उनके साथ बैग 90,000 डॉलर का है। हां, यह नब्बे हजार डॉलर है। इसके साथ ही रोमिना ने फराह खान की फ्लाइट के अंदर की फोटो भी शेयर की है।
पाकिस्तान के विपक्षी दलों नेआरोप लगाया है कि इमरान ने अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के माध्यम से करोड़ों रुपए के घोटालें किए हैं। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि फराह खान ने अधिकारियों को उनकी पसंद के अनुसार ट्रांसफर और पोस्टिंग देने के लिए एक बड़ी राशि प्राप्त की है। विपक्षी नेताओं का आरोप है कि इमरान ने ट्रांसफर–पोस्टिंग में घोटालों के जरिए करीब 32 मिलियन डॉलर हासिल किए हैं।
पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने दावा किया है इमरान और उनकी पत्नी के इशारे पर यह भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने कहा कि इमरान को डर है कि जैसे ही वहां पद से हटेंगे, तुरंत उनकी चोरी पकड़ी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार बताया है कि इमरान खान के शीर्ष पद गंवाने के बाद उनके करीबी सहयोगियों ने देश छोड़ने की योजना बनाई है।