प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतिहा गांव में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। उसका शव उसके घर से कुछ दूरी पर मिला है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को वहीं उसकी बाइक एवं एक तमंचा मिला है।
उक्त गांव निवासी रंजित कुमार मौर्य (29) पुत्र स्व0 हरिलाल मौर्य के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। हत्या की सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंची। परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। मौके पर एसीपी हंडिया, थाना प्रभारी हंडिया, एस.एस.एल.फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड की टीमों ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक इस मामले में चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मृतक रंजीत कुशवाहा की पत्नी द्वारा तहरीर में एक हरिजन पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि रंजीत और उस हरिजन (निवासी अंदावा) ने साथ में ठेकेदारी का आवेदन किया था। पैसे की अनबन के कारण उस हरिजन ने रंजीत को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी दी थी।