उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अप्रैल पिछले 122 सालों में सबसे अधिक गर्म

0
21
जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज और अधिकारी ने सरकारी फाईलो से जरूरी दस्तावेज कराए गायब, डीएम को शिकायत
जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज और अधिकारी ने सरकारी फाईलो से जरूरी दस्तावेज कराए गायब, डीएम को शिकायत

उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अप्रैल पिछले 122 सालों में सबसे अधिक गर्म
नई दिल्ली । भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में इस साल अप्रैल पिछले 122 सालों में सबसे अधिक गर्म रहा, जहां औसत अधिकतम तापमान क्रमश: 35.9 डिग्री सेल्सियस और 37.78 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि देश के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भागों – गुजरात, राजस्थान, पजांब और हरियाणा को मई में भी सामान्य से अधिक तापमान का सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकतर हिस्सों में मई के दौरान रात में भी गर्मी का अहसास होगा।

Ads code goes here

महापात्रा ने कहा कि अप्रैल के दौरान देशभर में औसत तापमान 35.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि 122 वर्षों में चौथी बार सबसे अधिक रहा है। उन्होंने कहा कि देश में इस साल मई के दौरान औसत बारिश सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है। साथ ही कहा कि मई में उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीप में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।


उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में मार्च के दौरान बारिश में करीब 89 फीसदी जबकि अप्रैल में 83 फीसदी गिरावट देखी गई। उल्लेखनीय है कि देश में लोगों को खासकर उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी भागों में- पिछले कुछ सप्ताह से लू का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here