लखनऊ । उप्र विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम वोट बैंक इकट्ठा करने की कोशिश में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को सुलतानपुर दौरे पर हैं। उप्र में अपना सियासी जनाधार मजबूत करने आए ओवैसी सुल्तानपुर में अलग अलग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बुधवार को वह लखनऊ से सड़क मार्ग से सुलतानपुर पहुंचेंगे। अमहट-पयागीपुर होते हुए वो शहर के बाहर-बाहर बाईपास होते हुए ओदरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पार्टी जिलाध्यक्ष के मुताबिक, ओवैसी यहां करीब 6 घंटे ठहरेगे।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से 12 बजे से शाम 6 बजे तक का समय लिया गया है़। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष सरफराज खान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को आयोजित जनसभा में हजारों की भीड़ होने की संभावना है़। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल के सभी जिलों से पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। सियासत के जानकारों का मानना है कि सुल्तानपुर के साथ साथ उनकी नजर अमेठी और रायबरेली पर भी रहेगी।