कन्नौज । लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार दरोगा की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी दरोगा राजकिशोर (44) लखनऊ के विभूति खंड थाने में तैनात थे। बुधवार को वह कन्नौज विवेचना में आए थे। एक्सप्रेस-वे पर चालक को नींद आने से कार ग्राम सलेमपुर के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दरोगा की मौत हो गई जबकि चालक शिव शंकर तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को सैफई में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार हो रहा है। दरोगा की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।