मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबले में मिली हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि दबाव में होने के कारण एक ईकाई के रूप में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी। इसी लिए उसे हार का सामना करना पड़ा।
साथ ही कहा कि अब आने वाले मैच में उनके गेंदबाजों और बल्लेबाजों को अधिक प्रयास करने होंगे। साथ ही बल्लेबाजी के दौरान बड़ी पारियां खेलनी होंगी।
इस मैच में जीत के लिए 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम आठ विकेट पर 186 रन ही बना पायी। विलियमसन ने मैच के बाद कहा, ‘विरोधी टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। मैदान छोटा था और ओस भी थी। वहीं अगर हमारे पास विकेट बचे होते तो हालात कुछ और होते। हमने विरोधी टीम को दबाव बनाने का मौका दिया।’
इस मैच में स्वयं विलियमसन भी बल्लेबाजी में विफल रहे। वहीं इससे पहले क्षेत्ररक्षण के दौरान उन्होंने रोवमैन पॉवेल का एक कैच भी छोड़ा जो टीम को भारी पड़ा वावेल ने इस मैच में नाबाद 67 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी।