बहराइच । जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक की तस्करी करने नेपाल जा रहे बाइक सवार स्मैक बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थानाध्यक्ष व एसएसबी के साथ समतलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आ रहे थे। जैसे ही बाइक सवार करीब पहुंचे और देखा कि चेकिंग लगी हुई है। वह बाइक मोड़कर भागने लगे। टीम को शक हुआ तो घेराबंदी करते हुए बाइक सवार को रोका और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान दोनों के पास से 80 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों की पहचान जानकी गांव निवासी लवकुश यादव व श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के सागर गांव निवासी राम कुमार गुप्ता उर्फ विनोद के रूप में हुई। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह स्मैक को नेपाल में बेचने जा रहे थे। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ रूपये आंकी गई है।