Friday, March 24, 2023

एक ट्रक अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में पुलिस और आबकारी विभाग के छापेमारी में एक ट्रक अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध शराब की कीमत 1 करोड़ रुपये है। पुलिस ने ट्रक से 972 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को अपने कब्जे में लिया है।

पुलिस ट्रक चालक भारत सिंह से पूछताछ कर रही है। प्रतापगढ़ पुलिस के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर भारत सिंह हरियाणा के अम्बाला का रहने वाला है। गिरफ्तार चालक के अनुसार, ये अवैध शराब चंडीगढ़ से बिहार ले जाई जा रही थी, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने पकड़ लिया। हालांकि यह करोड़ों रुपये की अवैध शराब किसकी थी, इस बाबत पुलिस की तरफ से कोई भी जानकारी अभी तक नहीं आ सकी है।

Ads code goes here

प्रतापगढ़ अवैध शराब कारोबार का गढ़ माना जाता रहा है। इससे पहले अप्रैल 2021 में कुंडा इलाके से 14 करोड़ की अवैध शराब बरामद हुई थी, जिसमें तमाम पुलिस अफसरों समेत शराब माफियाओं पर कड़ा एक्शन हुआ था। हालांकि इसके बावजूद भी प्रतापगढ़ में अवैध शराब का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि एक ट्रक से 972 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस और आबकारी टीम ने बरामद की हैं। इसके अलावा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर गैंग के बाबत पूछताछ की जा रही है। यह करोड़ों की अवैध शराब खपाने के लिए बिहार ले जाई जा रही थी। हालांकि इस गैंग का सरगना कौन है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी प्रतापगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग टीम को नहीं मिली है।

spot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें