एक लाख का इनामी एनकाउंटर में ढेर

0
29


गोरखपुर । जिले की पुलिस ने काजल हत्याकांड में फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश विजय प्रजापति को मुठभेड़ में मार गिराया है। यह मुठभेड़ पुलिस व स्वॉट की संयुक्त टीम के साथ गगहा इलाके में गोबरहिया पुलिया के पास हुई। पुलिस द्वारा विजय को चारों ओर से घेर लेने के बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी और घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस वालों ने उसे पकड़ते हुए तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। काजल हत्याकांड के बाद गोरखपुर पुलिस ने विजय पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ में विजय का एक साथी मौके से भाग निकला। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।

Ads code goes here


विजय पर गोरखपुर, बाराबंकी और देहरादून में कई संगीन वारदात को अंजाम देने के मामले में मुकदमे दर्ज हैं। इसमें लूट के 12 से अधिक मुकदमे शामिल हैं। वह गोरखपुर के अलावा एनसीआर क्षेत्र में भी सक्रिय था। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक, दो पिस्टल, सीबीआई और हरियाणा पुलिस की फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक शहर से बाहर वह कभी पुलिस वाला तो कभी सीबीआई का अधिकारी बनकर घूमता था और वारदातों को अंजाम देता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here