Monday, June 5, 2023

एटीएम मशीन में फंस गया कार्ड, कुछ देर बाद ही खाता हो गया खाली

एटीएम से नकदी निकालने के दौरान युवक का कार्ड मशीन में फंस गया। कस्टमर केयर पर फोन कर जानकारी दी। वहां से निकलने के कुछ देर बाद ही मोबाइल पर खाते से रकम निकलने का मैसेज आया, तो उसके होश उड़ गए
मैनपुरी| बस स्टैंड के पास स्थित एक एटीएम से रुपये निकालने गए युवक का कार्ड मशीन में फंस गया। उसने कस्टमर केयर पर फोन किया तो 24 घंटे बाद कार्ड कलेक्ट करने की बात कही गई। युवक घर चला गया। इसके कुछ देर बाद ही उसके खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोतियाना निवासी प्रतीक सक्सेना 10 अप्रैल को बस स्टैंड के पास एक एटीएम से रुपये निकालने के लिए गया था। उसने कैश निकालने के बाद जब कार्ड निकालना चाहा तो वह नहीं निकला। वहां लगे कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया तो बताया कि उसका कार्ड मशीन में ब्लॉक हो गया है। 24 घंटे बाद आकर वह अपना कार्ड कलेक्ट कर सकता है।इसके बाद प्रतीक वहां से चला गया। कुछ देर बाद उसके खाते से कई बार में 90 हजार रुपये निकाल लिए गए। जानकारी होने के बाद वह एटीएम पर पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। बैंक खाते से इतनी बड़ी रकम निकलने से उसके पसीने छूट गए। पीड़ित ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी है।

Ads code goes here

एसपी की फटकार के बाद थानों में हेल्प डेस्क शुरू
जिले के थानों में साइबर हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुचारू न होने पर पुलिस महानिदेशक की ओर से नाराजगी जाहिर की गई जिसके बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लिया। अधीनस्थों को फटकार के बाद सभी थानों में मंगलवार से हेल्प डेस्क ने कार्य शुरू कर दिया।बता दें ऑनलाइन अपराध की शिकायत थाना स्तर पर किए जाने के लिए सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने के निर्देश दिए थे। कुछ दिन तक काम हुआ, लेकिन फिर पुलिस अपने ढर्रे पर आ गई। नौ अप्रैल 2022 को वीडियो कॉफ्रेंस में डीजीपी ने आदेश का सही ढंग से पालन न होने के कारण नाराजगी जाहिर की। इस संबंध में एसपी अशोक कुमार राय को पत्र भेजा गया। एसपी ने प्रभारी/थानाध्यक्षों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था को सुचारू करने के आदेश दिए।

spot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें