भाजपा विधायक ने प्रकरण दर्ज कराने थाने मे कि लिखित शिकायत
भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भाजपा ओर आरएएसएस पर दिए गए ब्यान को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है।
घमासान के बीच एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वे धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं, और धार्मिक पर्यटन पर जाने के बाद इस तरह की बात करते हैं। आरएसएस पर की गई उनकी टिप्पणी पीड़ादायी है। ओर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिये कानूनी विशेषज्ञों से राय ली जा रही है।
वहीं इस मामले को लेकर भोपाल हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की मांग को लेकर अरेरा हिल्स थाने में लिखित शिकायत दी है। भाजपा विधायक का कहना है कि हिंदुस्तान की जनता हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी, राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी होगी।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार को कहा था, कि भाजपा और आरएसएस असली हिंदू नहीं हैं। वे लक्ष्मी और दुर्गा का अपमान करते हैं। उनके इस ब्यान के बाद से मध्यप्रदेश में भाजपा नेता उन पर हमलावर हो गये हैं।