एमएस पार्क में पिस्टल दिखाकर कारोबारी से लूट

0
95


नई दिल्ली । दिल्ली के शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क में स्कूटी सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कारोबारी से 1.70 लाख रुपये लूट लिये। वारदात के समय पीड़ित अपने नौकर के साथ दुकान बंद कर वापस लौट रहे थे। इस बीच बदमाशों ने पीड़ित को पिस्टल दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे भागे तो उन्होंने पीड़ित को गोली मारने की धमकी दी। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित राजीव शर्मा (55) परिवार के साथ एमएस पार्क के हरदेवपुरी में रहता हैं। घर के नजदीक ही 100 फुटा रोड पर उनकी इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान है। रविवार रात को करीब 9.30 बजे राजीव ने अपनी दुकान बंद की। उन्होंने एक बैग में 1.70 लाख रुपये डाले और अपने कर्मचारी रविंद्र भारद्वाज के साथ पैदल ही घर की ओर जाने लगे। अभी वह थोड़ी दूर ही चले थे कि तीन लड़कों ने अचानक उन पर धावा बोल दिया।

Ads code goes here

आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर राजीव से उनका बैग लूट लिया। बदमाश नत्थू कालोनी फ्लाईओवर की ओर भागने लगे। राजीव व उनका कर्मचारी रविंद्र उनके पीछा भागा तो आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर उनको गोली मारने की धमकी दी। बाद में आरोपी फ्लाईओवर के पास खड़ी अपनी स्कूटी पर बैठकर फरार हो गए। राजीव ने मामले सूचना पुलिस को दी। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here