नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ट्विटर के अस्थायी सीईओ बनने वाले हैं। यानी कि ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल की कंपनी से छुट्टी होने वाली है। इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति का कहना है कि मस्क इस डील से पैसा जमा करने वाले हैं।
गौरतलब है कि ट्विटर के मस्क के हाथों में आने के बाद पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा है कि मस्क के नेतृत्व में ट्विटर का भविष्य अंधकार में है। किसी को भी ये पता नहीं है कि कंपनी अब किस दिशा में जाने वाली है। उनके इस बयान के बाद ये अटकलें तेज हो गईं थीं कि उनकी कंपनी से विदाई हो सकती है। पराग 10 वर्षों से ट्विटर का हिस्सा बने हुए हैं।
सीईओ का पद संभालने से पहले वह चीफ टेक्निकल अधिकारी थे । पराग अग्रवाल ने पिछले साल नवंबर में ट्विटर के सीईओ का पद संभाला था । वह यह डील पूरी होने तक ट्विटर के सीईओ रह सकते हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एलन मस्क ट्विटर के नए अंतरिम सीईओ बन सकते हैं। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ मस्क टेस्ला इंक के सीईओ के अलावा दो अन्य कंपनियों, द बोरिंग कंपनी और स्पेसएक्स के प्रमुख भी हैं। पिछले दिन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है।
इसका कारण यह है कि निवेशकों को लगता है कि ट्विटर के साथ मस्क का जुड़ना, उन्हें दुनिया की सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक कार निर्माता बनने से अलग कर सकता है। मस्क ट्विटर की अक्सर आलोचना करते आए हैं। ऐसे में संभावना है कि वह खुद इसकी कमान संभालकर व्यापक बदलाव करें।