एशियाई कप में भारत को मिला कठिन ड्रा

0
48

भारत को साल 2022 में अपनी मेजबानी में होने वाले एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए निकाले गये ड्रा में चीन, चीनी ताइपै और ईरान के साथ ही ग्रुप ए में रखा गया है। फीफा रैंकिंग में 57वें स्थान पर कायम भारत इस ग्रुप में चीन (17वें), और चीनी ताइपै (40वें) के बाद तीसरे स्थान पर आता है। वहीं ईरान 72वें स्थान पर है। यह टूर्नामेंट 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच भारत में होगा। इस टूर्नामेंट के लिये क्वालीफायर्स से चीनी ताइपै, इंडोनेशिया, ईरान, कोरिया, म्यांमार, फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम ने फाइनल्स में जगह बनाई। वहीं पिछले टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में रहे जापान, ऑस्ट्रेलिया और चीन के अलावा भारत को मेजबान होने के कारण इसमें पहले ही जगह मिल गयी थी।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट किया, ‘भारत को चीन, चीनी ताइपै और ईरान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। हमें महिला एशियाई कप 2022 और उन सभी रोमांचक मैचों का बेसब्री से इंतजार है जिनकी हम 20 जनवरी 2022 से मेजबानी करेंगे और उनका हिस्सा बनेंगे।’ भारत अपना पहला मैच 20 जनवरी को ईरान से खेलेगा।टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी जोकि पिछले सत्र में 8 थीं। इन टीमों को चार समूहों में बांटा जाएगा और 18 दिन के भीतर 25 मैच खेले जाएंगे। 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। यह टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप का क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी होगा। महिला विश्व कप में 32 टीमें भाग लेंगी जिसमें सह मेजबान आस्ट्रेलिया के साथ रिकार्ड 5 एशियाई टीमें होंगी।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here