नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारण चीन में इसी साल होने वाले एशियाई खेलों के स्थगित होने पर भारतीय खिलाड़ियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है। कुछ का मानना है कि इससे उन्हें तैयारियों के लिए अधिक समय मिल जाएगा जबकि कुछ का कहना है कि इससे उनकी भविष्य की योजनाएं प्रभावित होंगी। अनुभवी तीरंदाज तरूणदीप रॉय ओलंपिक स्थगित होने से निराश है उनका कहना है कि मेरा इरादा इसी साल एशियाई खेलों के बाद संन्यास लेने का था। अभी मेरी उम्र 38 साल की है ओर इन खेलों के टलने से मेरी तैयारियों के साथ ही भाग लेने की संभावनाएं भी प्रभावित हुई हैं। ऐसे में अब मुझे फिर से योजनाएं बनानी होंगी।
वहीं भारत की ही महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी एशियाई खेलों के स्थगित होने से खुश हैं। दीपिका और उसने पति अतनु दास का प्रदर्शन ट्रायल्स में अच्छा नहीं रहा था और अब उनका मानना है कि खेलों के स्थगित होने से उन्हें वापसी का नया अवसर मिलेगा।
वहीं शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने कहा, ‘‘हमें राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और विश्व चैम्पियनशिप खेलनी थी। विश्व चैम्पियनशिप भी चीन में होनी थी जिसे भी शायद अब स्थगित कर दिया जाये। इसलिये योजना पूरी तरह बदल जायेगी। ’’तैराक श्रीहरि नटराज ने कहा, ‘‘यह अच्छा और खराब दोनों है। हमें तैयारी का और समय मिलेगा पर खराब इसलिये क्योंकि हमें फिर से योजना बनानी होगी। हमें अब कुछ और महीनों का इंतजार करना होगा।’’ राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी लंबी कूद के एथलीट एम श्रीहरिशंकर को लगता है कि इससे उनका कार्यभार कम हो जायेगा।