Breaking News

एसटीएफ ने दियारा का कुख्यात नक्सली मनोज सादा को धड़ दबोचा

सहरसा। कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया के कुख्यात नक्सली मनोज सादा को एसटीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त सूचना के मुताबिक एसटीएफ ने सलखुआ थाना क्षेत्र के फनगो हॉल्ट के समीप से गिरफ्तार कर चिड़ैया थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार नक्सली मनोज सादा के खिलाफ सहरसा, खगड़िया जिले के विभिन्न थाना में करीब एक दर्जन मामला दर्ज है। कोसी दियारा फरकिया के कुख्यात रामानंद पहलवान को चिड़ैया थाना क्षेत्र में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। रामानंद यादव उर्फ पहलवान हत्याकांड में भी नक्सली शामिल था।

रामानंद यादव हत्या के बाद कोसी दियारा में नक्सली मनोज सादा का अपराध की दुनिया पर राज करने लगा और तब से काफी सुर्खियों में आ गया। कोसी दियारा के कुख्यात नक्सली मनोज सादा ने कुख्यात रामानंद यादव उर्फ पहलवान की गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था।

रामानंद यादव की हत्या करने के बाद उसका दियारा इलाके में वर्चस्व कायम कर अपराध की कमान संभालने लगा। दियारा के दुरूह इलाके में रहकर दियारा क्षेत्र में अपराध को आगे बढ़ा रहा था। इस बाबत चिड़ैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि फनगो हॉल्ट के समीप से नक्सली मनोज सादा की गिरफ्तारी की गई है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.