सर्फराज अहमद
मऊ । शीतला माता मंदिर से लाखों रुपए के आभूषणों को चुराने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के डाक्टर इला मारन जी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल सिंह, सरायलखंसी शैलेश सिंह ,दक्षिणटोला धर्मेंद्र सिंह के साथ सर्विलांस और स्वाट प्रभारी प्रमोद सिंह ने इस चोर तक पहुंचने में भूमिका निभाई है । एसपी मऊ ने इस प्रभारियों को 25 हजार रुपए का इनाम दिया है। पकड़ा गया चोर अंतर जनपदीय है जिसके ऊपर इसके पहले के कई मुकदमे भी दर्ज है । पुलिस ने इन चोर के पास से चोरी की कुल 41 अदद् पारदर्शी डिब्बे में सफेद व पीली धातु के चोरी के छोटे व बड़े जेवरात बरामद हुए है।

पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ श्री इलामारन जी के द्वारा शीतला माता मन्दिर में चोरी की घटना के कुशल अनवारण हेतु कुल 103 टीमो का गठन किया गया था जो अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व व पर्यवेक्षण में विगत 02-03 दिनो से लगातार दिन व रात सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, बैंक एकाउन्ट डिटेल अवलोकन व मोबाइल नम्बर के सर्विलांस, सीडीआर आदि के अवलोकन करते हुए थाना कोतवाली नगर मऊ अन्तर्गत शीतला माता मन्दिर में चोरी की घटना में शामिल चोर अभियुक्त 1. दीपक राय पुत्र देवानन्द राय निवासी ग्राम बेटा बरकला थाना जमनिया जिला गाजीपुर उम्र करीब 26 वर्ष को कल दिनांक 05.03.2025 समय करीब 21.20 बजे मुहल्ला कासिम पोखरी थाना कोतवाली नगर मऊ से कुल 41 अदद् पारदर्शी डिब्बे में सफेद व पीली धातु के चोरी के छोटे व बड़े जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया। मुकदमा वादी द्वारा एफ.आई.आर. में कुल 50 नग जेवरात चोरी की बात की गयी थी जिसमे से कुल 41 नग जेवरात बरामद हो चुके है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि कुल 47 नग जेवरात चोरी किया गया था। कुल 97% चोरी के जेवरातो की बरामदगी हो चुकी है। उक्त अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर मऊ में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व अनवारण का विवरण उक्त अभियुक्त एक शातीर किस्म का अभ्यस्त आपराधी है जो बड़े बड़े मन्दिरो में किमती मूर्ति व जेवरात आदि को चोरी कर घटना को अंजाम देते है जिन्हे पकड़ने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ द्वारा कुल 03 टीमो का गठन किया गया था जो श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय
के कुशल निर्देशन में कार्य कर रहे थे व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय खुद मौजूद रहकर गठीत तीनी
टीमों का नेतृत्व कर रहे थे जिसका विवरण निम्न है –
टीम प्रथम – प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर व एसओजी व स्वाट टीम प्रभारी उ.नि. श्री प्रमोद कुमार सिंह जनपद मऊ द्वारा दबिश व सर्विलांस आदि का कार्य सम्पादित किया जा रहा था। टीम द्वितीय – प्रभारी निरीक्षक,शैलेश सिंह थाना सरायलखन्सी व प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ द्वारा पूछताछ छानबीन आदि का कार्य सम्पादित किया जा रहा था।टीम तृतीय – उ0नि0 ओम सिंह व उ.नि. अमित सिंह चौकी संस्कृत पाठशाला थाना कोतवाली नगर मऊ द्वारासीसीटीवी फुटेज आदि का कार्य सम्पादित किया जा रहा था।
शीतला माता मंदिर के पुजारी दीपक महराज ने एएसपी महेश चंद्र अत्री साहब और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल जी को किया सम्मानित
मऊ। शीतला माता मंदिर में बीते रविवार की रात को चोरों ने मां शीतला के लाखों रुपए के आभूषणों को चोरी कर लिया था। अलसुबह पूजन को मंदिर पर आए पुजारी को घटना की जानकारी होते ही शीर्ष अधिकारियों के साथ समिति के लोगो को जानकारी दी थी, मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए एसपी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री , क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह समेत 8 अफसरों ने रात दिन एक कर के मामले को चौथे दिन चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोरी के आभूषणों को बरामद करने में सफलता पाई । एसपी डॉ इलामरन जी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए मंदिर के पुजारी ने अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों को सम्मानित किया । पूरा नगर जिले के एसपी और उनके अफसरों की प्रशंसा कर रहा है ।

