ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण को एडीए का जोर

0
50


आजमग (खरी दुनिया)। आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि आनलाइन पोर्टल पर लम्बित मानचित्रों तथा आफलाइन प्राप्त शमन मानचित्रों के निस्तारण हेतु आजमगढ़ विकास प्राधिकरण कार्यालय में दिनांक 27 अगस्त 2021, 31 अगस्त 2021, 01 सितम्बर 2021, 02 सितम्बर 2021, 03 सितम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक 07 दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया है।
उक्त के क्रम में दिनांक 26 अगस्त 2021 को आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा श्रीमती अनीता जायसवाल तथा श्रीमती ममता सिंह के 113.42 वर्ग मीटर के लम्बित शमन मानचित्रों को स्वीकृत किया गया। उक्त से आजमगढ़ विकास प्राधिकरण को रू0 435957 (चार लाख पैंतिस हजार नौ सौ सत्तावन रूपया) की आय हुई।
इसी प्रकार उक्त कैम्प सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर दिनांक 03 सितम्बर 2021 तक गतिमान रहेगा। जन सामान्य से अपील है कि अपने लम्बित मानचित्रों का निस्तारण उक्त कैम्प में करा लें।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here