कच्छ के समुद्र से फिर एक बार करोड़ों का ड्रग्स बरामद, 9 पाकिस्तानी भी धरे गए

0
25


अहमदाबाद | गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्टगार्ड को फिर एक बार बड़ी सफलता मिली है| कच्छ के जखौ के निकट समुद्र में मेगा ऑपरेशन चलाकर गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड ने 56 किलो ड्रग्स समेत 9 पाकिस्तानियों को दबोच लिया|

पकड़े ड्रग्स की कीमत करीब 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है| पकड़ा गया ड्रग्स पाकिस्तान से लाया जा रहा था| जानकारी के मुताबिक गुजरात एटीएस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान के कराची से अलहज नामक बोट में बड़ी मात्रा में ड्रग्स लाया जा रहा है| सूचना के आधार गुजरात एटीएस ने इंडियन कोस्टगार्ड के साथ कच्छ के जखौ के समुद्र में सर्च ऑपरेशन चलाया|

Ads code goes here

एटीएस और कोस्टगार्ड को देख ड्रग्स तस्करों ने पाकिस्तान की सीमा में वापस लौटने का भरपूर प्रयास किया| हांलाकि इंडियन कोस्टगार्ड ने ड्रग्स तस्करों को पाकिस्तान की सीमा में घुसने पहले ही दबोच लिया| पकड़े गए सभी 9 आरोपी पाकिस्तानी नागरिक हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here