सरफराज अहमद
मऊ। कलकत्ता में इंटर्न महिला चिकित्सकों के साथ बलात्कार बाद हुई उनकी हत्या को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने १७ अगस्त को हड़ताल का एलान किया है, इस दौरान केवल इमर्जेंसी सेवाये ही बहाल रहेगी।
शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में संगठन की ओर से जानकारी दी गई है। पत्रकारों से बातचीत में संगठन अध्यक्ष डा पी एल गुप्ता ने १७ अगस्त को होने वाले हड़ताल को लेकर सूचनाएं दी।
उन्होंने हड़ताल दौरान इमर्जेंसी सेवाएं को हड़ताल से बाहर रखने की भी बात कही है। उल्लेखनीय है कि कलकत्ता में दो इंटर्न महिला चिकित्सकों के साथ बलात्कार बाद उनकी हत्या की घटना से आक्रोषित चिकित्सकों ने हड़ताल किया है।