कल से पांच दिन के यूपी दौरे पर जाएंगी प्रियंका गांधी, पार्टी नेताओं के साथ तैयार करेंगी चुनावी रोडमैप

0
59
असफलताओं का उत्सव मनाती जनविरोधी है भाजपा की योगी सरकार : प्रियंका गांधी


नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को सम्मानजक जीत दिलाने के लिए लगातार सक्रिय हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी में लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठकें करके विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर रही हैं। वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और बैठकों के माध्यम से लगातार जुड़े रहकर उन्हें चुनाव में एक्टिव करने में लगी हैं।


प्रिंयका गांधी 28 सितंबर फिर से 5 दिन के यूपी दौरे पर जा रही हैं और यूपी में रहकर पार्टी नेताओं के साथ चुनावी रोडमैप तैयार करेंगी। इसके अलावा कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा में हर मंडल में सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पूरे प्रदेश में होने वाली कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के लिए भी योजना बनाई जाएगी। प्रियंका इस यात्रा में हर मंडल में रैली करके योगी सरकार को घेरने का प्रयास करेंगी।

Ads code goes here

प्रियंका 9 अक्टूबर को वाराणसी और 10 अक्टूबर को मेरठ में जनसभा को सबोधित करेंगी। पहले ये रैलियां सितम्बर के महीने में होनी थी लेकिन श्राद्ध पक्ष के चलते उनमें परिवर्तन कर दिया गया। अब इनकी शुरुआत नवरात्रि में की जाएगी। प्रियंका यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के अंदर नेताओं में चल रही गुटबाज़ी और मनमुटाव को खत्म करना चाहती हैं। ताकि सभी कार्यकर्ता एकजुट दिखें और मिलकर चुनाव प्रचार करें ताकि पार्टी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here