कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने रायपुर में पार्टी का झंडा फहराया

0
18

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी का झंडा फहराया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। गौरतलब है ‎कि रायपुर में चल रहे कांग्रेस के महाधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रस्ताव रखे जाएंगे। संसदीय दल के अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अधिवेशन को संबोधित करेंगी।

पार्टी संवैधानिक प्रस्ताव पर भी बहस करेगी और एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और 50 साल से कम उम्र के लोगों को कांग्रेस व‎र्किंग कमेटी में उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए अपने संविधान में संशोधन करेगी। पिछले वर्ष मई में उदयपुर के चिंतन शिविर में आए प्रस्तावों में से एक में पार्टी 26 अनुच्छेदों और 32 नियमों में संशोधन कर ये प्रावधान करेगी।

Ads code goes here

यदि प्रस्तावित संशोधन पूर्ण सत्र में पारित हो जाते हैं, तो पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के साथ, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी सीडब्ल्यूसी के आजीवन सदस्य बन जाएंगे। महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सबसे अहम प्रस्ताव कार्यसमिति में एससी/एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और युवाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here