Breaking News

कार्याे की समयबद्धता व गुणवत्ता पर विशेष रूप से दें ध्यान : मंडलायुक्त

मीरजापुर, । मंडलायुक्त व अध्यक्ष शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) बोर्ड डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार मीरजापुर में मंगलवार को प्राधिकरण बोर्ड के सदस्यों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।

48वीं बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालन आख्या की मंडलायुक्त ने समीक्षा की। तत्पश्चात वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत वास्तविक आय व व्यय के अनुमोदन एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित बजट की स्वीकृति पर विचार किया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि प्राधिकरण की आय बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए।

प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत साडा के वित्त पोषण से महत्वपूर्ण तिराहों, चौराहों, संवेदनशील स्थलों एवं जनपदीय सीमाओं पर 15 सीसीटीवी कैमरों के व्यवस्थापन सम्बन्धी प्रस्ताव पर विचार विमर्श करते हुए बोर्ड के सदस्योें के सहमति से स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत साडा के वित्त पोषण से प्रस्तावित निर्माण विकास कार्याे को कराये जाने के लिए कुल 21 प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। बोर्ड सदस्यों की सहमति पर 11 कार्याे की स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति प्रदान किये जाने वाले कार्याे में ओबरा आवासीय योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में प्राधिकरण की भूमि पर तीन बैंकों के लिए कार्यालय भवनों का साडा वित्त पोषण के तहत निर्माण कार्य, साडा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों में संचालित प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के भवनों के ऊपर जा रही।

विद्युत लाइन को अन्यत्र स्थानान्तरित करने का कार्य,विकास खंड म्योरपुर में पुलिया का निर्माण कार्य, विकास खंड म्योरपुर में ही मिनी स्टेडियम पर सीसी रोड का निर्माण, ब्लॉक म्योरपुर ग्राम पंचायत कुरडोमरी टोला हरिहरपुर में डोमिया नाला पर पुलिया निर्माण, म्योरपुर के ग्राम पंचायत पाटी में पुलिया निर्माण, विकास खंड बभनी में ग्राम पंचायत में डुमरहरी नाला के पास पुलिया निर्माण, विकास खंड कोन के ग्राम पंचायत गिनाई में नाली पर पुलिया निर्माण, विकास खंड में ही ग्राम पंचायत चाचीकला में बकवा नाले पर पुलिया निर्माण के कार्य कराने जाने के लिए मंडलायुक्त ने सदस्यों की सहमति पर स्वीकृति प्रदान की।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.