नई दिल्ली । नजफगढ़ में बुधवार रात कार सवार बेखौफ बदमाशों ने फाइनेंसर का पीछा कर बीच सड़क गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने फाइनेंसर और स्थानीय बीजेपी नेता अमित शौकिन पर 15 गोलियां बरसाईं, जिनमें 13 गोलियां लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
नजफगढ़ थाना पुलिस हत्या का केस दर्ज कर फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि अमित अपने परिवार के साथ दिचाऊं कलां गांव में रहते थे और प्रॉपर्टी डीलर व फाइनेंसर का काम करते थे। इसके साथ ही वह बीजेपी की स्थानीय इकाई में महामंत्री भी थे। डीसीपी ने बताया कि रात सवा आठ बजे पार्टी के बाद अमित दोस्त चरण सिंह व दिनेश के साथ कार से घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनका पीछा हो रहा है। जैसे ही वह दीपक विहार के पास गली में मुड़े तभी एक कार उनके सामने आकर खड़ी हो गई। खतरे का अंदाजा होते ही अमित ने कार को पीछे की तरफ भगाया।
इधर, दो बदमाश कार से उतरकर अमित की तरफ भागे। पीछे की तरफ जा रही अमित की कार गली में फंस गई। मौका देखकर कार में सवार अमित के दोनों दोस्त भागकर मकान के पीछे छिप गए। लेकिन, अमित को मौका नहीं मिल सका। इसी दौरान पहुंचे दोनों बदमाशों ने कार में बैठे अमित पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। बदमाशों ने 15 गोलियां चलाईं। इनमें से 13 गोलियां अमित को लगीं। जब बदमाशों को लगा कि अमित की मौत हो चुकी है तो वे मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद अमित के दोस्त उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया।