Friday, March 24, 2023

कार सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता पर बरसाईं 13 गोलियां


नई दिल्ली । नजफगढ़ में बुधवार रात कार सवार बेखौफ बदमाशों ने फाइनेंसर का पीछा कर बीच सड़क गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने फाइनेंसर और स्थानीय बीजेपी नेता अमित शौकिन पर 15 गोलियां बरसाईं, जिनमें 13 गोलियां लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।

नजफगढ़ थाना पुलिस हत्या का केस दर्ज कर फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि अमित अपने परिवार के साथ दिचाऊं कलां गांव में रहते थे और प्रॉपर्टी डीलर व फाइनेंसर का काम करते थे। इसके साथ ही वह बीजेपी की स्थानीय इकाई में महामंत्री भी थे। डीसीपी ने बताया कि रात सवा आठ बजे पार्टी के बाद अमित दोस्त चरण सिंह व दिनेश के साथ कार से घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनका पीछा हो रहा है। जैसे ही वह दीपक विहार के पास गली में मुड़े तभी एक कार उनके सामने आकर खड़ी हो गई। खतरे का अंदाजा होते ही अमित ने कार को पीछे की तरफ भगाया।

Ads code goes here

इधर, दो बदमाश कार से उतरकर अमित की तरफ भागे। पीछे की तरफ जा रही अमित की कार गली में फंस गई। मौका देखकर कार में सवार अमित के दोनों दोस्त भागकर मकान के पीछे छिप गए। लेकिन, अमित को मौका नहीं मिल सका। इसी दौरान पहुंचे दोनों बदमाशों ने कार में बैठे अमित पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। बदमाशों ने 15 गोलियां चलाईं। इनमें से 13 गोलियां अमित को लगीं। जब बदमाशों को लगा कि अमित की मौत हो चुकी है तो वे मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद अमित के दोस्त उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया।

चीन के काबुल प्लान पर सीडीएस बिपिन रावत ने किया आगाह

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें