कुर्सी खींची धक्का दिया जान बचाकर भागी

0
14

नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी सदन में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे और हाथापाई देखने को मिली। सदन के अंदर इस तरह का दृश्य देखकर लग रहा था कि जैसा यह सदन नहीं कोई जंग का मैदान हो। बीजेपी और आप के पार्षदों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए कपड़े फाड़े। वहीं मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कुछ सदस्यों ने उन पर जानलेवा हमला किया।

यही नहीं उनकी सहयोगी आशु ठाकुर पर भी एक बीजेपी पार्षद ने हमला किया। वहीं आप विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि आशा ठाकुर को उनके दुपट्टे से पकड़कर मंच से घसीटते हुए सदन के एक निकास द्वार तक ले जाया गया। मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि बीजेपी ने जो-जो शर्तें स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के शुरू होने से पहले रखी थीं हमने उन शर्तों को माना और उनकी शर्तों के हिसाब से चुनाव शुरू कराए।

Ads code goes here

चुनाव के बाद मतगणना के वक्त बीजेपी को दिख गया कि वे चुनाव हार रहें हैं इसी वजह से उन्होंने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि परिणाम की घोषणा के समय बीजेपी पार्षदों का एक समूह विशेष रूप से अर्जुन मारवाह चंदन चौधरी और रवि नेगी अन्य लोगों के साथ मंच पर आए। चंदन चौधरी ने मेरी कुर्सी खींची और मुझे धक्का दिया जिससे मैं गिर गई। मैं उनके (बीजेपी पार्षदों) खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने आई थी।

मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि भाजपा के पार्षदों ने सारे मतदान के कागज फाड़ दिए और अब स्टैंडिंग कमेटी के चुनावों को फिर से कराने की मेरी जिम्मेदारी बनती है। हमने सदन को 27 फरवरी के लिए स्थगित किया है और उसी दिन फिर से चुनाव होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here