सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हो रही गोलीबारी
जम्मू। कश्मीर में कुलगाम के देवसर में सुरक्षाबलों और पुलिस ने आतंकियों के छिपे ठिकाने को चारों ओर से घेर लिया है। इलाके को खाली करवा दिया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। जब कुछ समय के लिए दोनों ओर से फायरिंग रुकी तो इस दौरान सुरक्षाबलों ने फिर से आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी भी दी है लेकिन आतंकी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात कुलगाम पुलिस को देवसर के चीयान नामक क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। कुलगाम पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से रविवार तड़के क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी बीच एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभाला और सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने चेतावनी को अनसुना कर फायरिंग जारी रखी। पिछले पांच घंटों से जारी मुठभेड़ के दौरान दो बार दोनों ओर से फायरिंग बंद रही। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को एक बार फिर से आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है लेकिन वे इसे अनसुना कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर मुठभेड़ की जानकारी साझा की है। पुलिस ने ट्वीट किया कि कुलगाम के देवसर स्थित चीयान नामक क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है, जल्द ही आतंकियों का खात्मा कर दिया जाएगा। इसी बीच कश्मीर के आइजी विजय कुमार के अनुसार घेराबंदी में दो आतंकी फंस चुके हैं। इनमें से एक की पहचान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के हैदर के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान का रहने वाला विदेशी आतंकी है जबकि दूसरा आतंकी स्थानीय है। हैदर पिछले दो वर्षों से कश्मीर घाटी में सक्रिय है और कई आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है।