-कुशीनगर में सीएम ने 120 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से हमने असरदार लड़ाई लड़ी है। हमने तो कोरोना के भूत को बोतल में बंद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था का काफी नुकसान किया लेकिन आय ना होने के बाद भी केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता की जरूरतों को पूरा किया। यहां उन्होंने 120 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। रामकोला विधानसभा के कप्तानगंज में शिलान्यास कार्यक्रम में भी पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने बटन दबाकर विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा पर जमकर निशाना साधा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, अब्बाजान कहने वाले सब गरीबों का राशन हजम कर जाते थे, तब कुशीनगर का राशन नेपाल पहुंच जाता था, बंगलादेश पहुंच जाता था।
उन्होंने कहा कि कुशीनगर खेती किसानी, धर्म और श्रद्धा के भाव से जाना जाता है। आपने दैवीय अपदायें झेली हैं। कुशीनगर हमारे लिए प्यार भरा रहा है यहां तमाम आंदोलन मैंने किया है। इस धरती पर संघर्ष करने का लंबा सिलसिला रहा है। आज हर गरीब को राशन मिल रहा है जो पहले की सरकारों में नहीं मिलता था। आज कोई गरीब का राशन निगलेगा तो जेल जरूर जायेगा।
पहले गरीबों की नौकरी पर अब्बाजान कहने वाले डकैती डालते थे। एक परिवार के लोग झोला लेकर निकल जाते थे और नौकरियों को 5 लाख 10 में बेचते थे। लेखपाल की नौकरी निकली तो एक परिवार वसूली करने निकल जाता था और किसी योग्य को नौकरी नहीं मिलती थी। पुलिस की भर्ती निकली पैसा भी चला जाता था, नौकरी भी नहीं मिलती थी। इसलिए पिछले चार साल में साढ़े चार लाख से अधिक नौजवानों को नौकरियां दी गई। पहले अक्सर भूख से मौत होने की बात समाने आती थी लेकिन चार वर्ष के भीतर भूख से कोई मौत नहीं हुई है।