— केंद्र मे वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन के पति परकला प्रभाकर का खुलासा, जीत बाद भाजपा बदल देगी संविधान और देस का नक्शा
मऊ। भाजपा चुनाव जितने के बाद संविधान के साथ देस का नक्शा बदल देगी और फिर कभी भारत मे नही होगा चुनाव ! इस बात का खुलासा कोई और नही खुद केंद्र मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के पति परकला प्रभाकर द्वारा एक पत्रकार से की गई वार्ता मे किया गया है।
“खरी दुनिया” ने प्रभाकर के इस खुलासे को देशहित मे @ranvijaylive के ट्विटर वाल से उठाकर सुधी पाठको तक पहुचाने का निर्णय लिया है।
ट्विटर हेंडल पर वित्त मंत्री नितमला सीता रमन के पति पर कला प्रभाकर का यह फुटेज तेजी वायरल हो रहा है। इस फुटेज के मुताविक देस के साथ उसका संविधान भी खतरे मे है। बताते चले कि अभी लद्दाख के लेह मे चिनियों की दखंदाजी को लेकर वांग चुक की विडिओ वायरल हो रही है।
अब खुद केंद्र मे मौजूद भजपा सरकार मे वित्त मंत्री के पति प्रभाकर के खुलासे के बाद से भजपा सरकार की अभी तक मौजूद चुप्पी भी क्या साबित कर रही है? विचारने की जरूरत को दे रहा बल