— एक ही ब्यक्ति पर नाम बदल कर दो दो सरकारी लाभ लेने का है आरोप, बीडीओ रोक रहें जाँच आंख्या
— सरकारी लाभ के लिए कही नन्हकी पत्नी दयाशंकर बनी तो कही बन गई तारा पत्नी दयाशंकर
मऊ। दो नामो से सरकारी लाभ ले रही महिला को चिन्हित करने में बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ की बीते २८ जुलाई से चल रही जाँच अब तक फेल साबित हों रही है। कोपागंज की मीरपुर रहीमाबाद की नन्हकी पत्नी दयाशंकर ने जहा इस नाम से वर्ष २००८ में इंदिरा आवास लिया है तो वही पर अब नन्हकी द्वारा तारा पत्नी दयाशंकर बनकर रसोइया की नौकरी की जा रही है।
मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहा पड़ी शिकायत की जाँच के लिए बी एस ए द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कोपेगंज को पत्र लिखा गया है, जिन्होने खंड विकास अधिकारी कोपागंज को पत्र लिख कर नन्हकी द्वारा सरकार के भजाये गये चेक की असलियत रिपोर्ट मांगी है।
आज तक बीडीओ की आख्या नहीं मिलने के कारण शिक्षा विभाग कार्यवाही को धरातल पर नहीं उतार पा रहा है।