Monday, March 27, 2023

कोरोना के नए सब वैरिएंट एक्सई से दहशत में दुनिया


नई दिल्ली । यूके में मिले कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट एक्सई से एक बार फिर दुनिया भर में दहशत फैल गई है। कोरोना का यह नया सब वैरिएंट ओमिक्रॉन का अगला वर्जन माना जा रहा है। दुनियाभर के स्वास्थ्य एक्सपर्ट्स की मानें तो यह वैरिएंट ओमिक्रॉन से भी ज्यादा संक्रामक है, इतना ही नहीं कोरोना के अब तक के सभी वैरिएंट में यह सबसे पावरफुल है।

ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि भारत में इस नए सब वैरिएंट का कितना असर होगा। इस नए वैरिएंट पर एक्सपर्ट्स ने अपनी राय रखी है, फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी (टीआईजीएस) के निदेशक राकेश मिश्रा ने कहा, “कोरोना का नया सब वैरिएंट एक्सई पहली बार जनवरी के मध्य में सामने आया। लेकिन मेरा मानना है कि इसके लिए हमे पैनिक होने की जरूरत नहीं है। अभी तक दुनिया भर में इसके केवल 600 मामले सामने आए हैं, लेकिन हमें इस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है।

Ads code goes here

” विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, अब तक रिपोर्ट किए गए कोरोना वायरस के किसी भी प्रकार की तुलना में एक्सई सब वैरिएंट बाकी सभी से ज्यादा संक्रामक है। ऐसे में डब्ल्यूएचओ ने दुनिया को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। राकेश मिश्रा आगे कहते हैं कि ऐसा कोई संकेत नहीं है कि यह कोरोना की लहर पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा, “इस समय कोई संकेत मौजूद नहीं है कि यह नया संस्करण इतना मजबूत है कि यह लहर पैदा कर सकता है। हमें इस पर टिप्पणी करने के लिए कुछ और समय इंतजार करना होगा कि इसके संक्रामक होने का परिणाम क्या निकलेगा? गौरतलब है कि भारत में कोरोना के 1,260 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या कोविड-19 मामले दर्ज किए, जिससे कोरोनावायरस संक्रमणों की कुल संख्या 4,30,27,035 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना से 83 मरीजों की मौत हुई। दूसरी ओर टीकाकरण की बात करें तो भारत में कोरोना टीकाकरण अब तक 184.52 करोड़ (1,84,52,44,856) से अधिक हो गया। वहीं, 12-14 वर्ष आयु वर्ग वालों में अब तक 1.81 करोड़ (1,81,21,823) से अधिक को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें