कोरोना वायरस का प्रकोप तेज, 24 घंटे में 2593 नए केस, 44 मरीजों ने दम तोड़ा

0
47


नई दिल्ली। महामारी के कोविड-19 के वायरस ने एक बार फिर देश पर हमला बोला है जिसके चलते कोरोना केसों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 2593 नए मामले दर्ज किए गए और 44 मौतें हुईं। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 15873 हो गई है, जो कुल केसों का 0.04 प्रतिशत है। यह लगातार 5वां दिन है, जब देश में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। इससे पहले शनिवार को 2527 नए मामले सामने आए थे। शुक्रवार को 2451 केस, गुरुवार को 2380, और बुधवार को 2067 नए कोविड केस मिले थे। पिछले 24 घंटों में 1755 लोगों को कोरोना इलाज के बाद छुट्टी दी गई है।


देश में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने केंद्र सरकार के लिए भी चिंता बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों में काफी इजाफा देखने को मिला है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने का फैसला किया है, आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

Ads code goes here


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 1755 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है। सक्रिय केसों की बात करें तो कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय 3705 मामले राजधानी दिल्ली में हैं। उसके बाद केरल (2658), कर्नाटक (1721), हरियाणा (1692), असम (1354) और यूपी (1122) का नंबर है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा ठीक होने वाले 640 मरीज भी दिल्ली में रहे।


मौतों की बात करें तो दिल्ली में 2 और यूपी, महाराष्ट्र, झारखंड और बंगाल में 1-1 मरीज की मौत कोरोना की वजह से दर्ज की गई। मंत्रालय की बेवसाइट के मुताबिक, इन 44 मौतों में से 38 मौतें केरल में पिछले दिनों हुई थीं, जो उसने अब अपडेट की हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में कोरोना से किसी की जान जाने की सूचना सरकार ने नहीं दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here